छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के पावन अवसर पर ,छत्तीसगढ़ राज्य की उन्नति एवं प्रगति हेतु, छत्तीसगढ़ की संस्कृति के संरक्षण तथा संवर्धन के लिए दिनांक 03/11/19 दिन रविवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम ,रंगोली उत्सव एवं दीप प्रज्जवलित का आयोजन कर्माधाम कृष्णा नगर रायपुर मे दोपहर 02 बजे से होगा ।
उक्त कार्यक्रम में शहर जिला साहू संघ रायपुर के जिला अध्यक्ष श्री मेघराज साहू की उपस्थिति में रंगा रंग प्रस्तुती श्री तेजराम साहू के लोककला मंच मोर पिरोहीत के अतिरिक्त श्री मती किरण साहू के नेतृत्व में सुआ गीत एव नृत्य और स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा संगीतमय कर्मा ,राऊत नाचा भी होगा ।
इस कार्यक्रम में रायपुर शहर के सभी वार्ड अध्यक्ष, सभी परिक्षेत्र अध्यक्ष, सभी तहसील अध्यक्ष, सभी युवा प्रकोष्ठों, सभी महिला प्रकोष्ठों, सभी पूर्व एवं वर्तमान पदाधिकारीगण उपस्थित रहेंगे ।
कार्यक्रम में नवगठित पदाधिकारियों श्री नारायण लाल साहू कार्यवाहक अध्यक्ष, श्री याद राम साहू कार्यकारी अध्यक्ष, सुदरलाल संरक्षक, शोभा राम संरक्षक, गोपीसाहूजी सलाहकार, श्री मती सीमासाहू सलाहकार, उधोप्रसाद एवं अश्विनी साहू द्वय महासचिव, महावीर कोषाध्यक्ष, श्री मती किरण साहू, केशवसाहू, लीलाधर साहू, राजकुमार, के पी साहू, चित्रलेखा साहू, राधिका साहू सभी उपाध्यक्ष, देवकुमार सोमनाथ संगठन सचिव, दाऊलाल, नीलकंठ, संयुक्त सचिव, के पी साहू प्रवक्ता, विष्णु साहू अश्विनी मीडिया, तोरणसाहू, कार्यालय सचिव के अतिरिक्त अन्य प्रकोष्ठों के संयोजक तथा सदस्यों और विशिष्ठ अतिथि गणों का सम्मान किया जाएगा ।
संध्या छ: बजे छत्तीसगढ़ की खुशहाली के लिए सामूहिक महिलाओं के द्वारा 1001 दीप प्रज्वलित किया जाएंगे । अतः अधिक से अधिक संख्या मे उपस्थित होकर दीपावली महोत्सव को सफल बनाने में सहभागी बनें यह अव्हान किया गया है ।